जालंधर, (विशाल)-नामदेव चौक के पास एक कार बाजार शॉप में देर रात एक 6 फुट लंबा सांप घुस गया। यह घटना कल रात को हुई और दुकान में सांप घुसते पास के ही बैंक के मुलाजिमों ने देख लिया। रात में ही सांप की खोज की लेकिन दुकान के अंदर सांप नहीं मिला। सुबह कार डीलर ने नगर निगम के मुलाजिमों को मौके पर बुलाया। इस दौरान एक बुजुर्ग मियां जीवन ने दुकान के अंदर सांप की हरकत देखी और उसे बाहर निकलने पर मजबूर किया और उसे मुंह से पकड़कर बोरी में बंद कर दिया। इस दौरान कार बाजार में अफरातफरी मची रही और बाकी दुकानदार भी अपनी दुकानों के अंदर साफ सफाई में लगे रहे कि कहीं उनकी दुकान में भी सांप ना हो।वन विभाग के प्रदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर सांप को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने कहा कि इसे होशियारपुर के जंगलों में छोड़ा जाएगा। बरसात के दिनों में शहर में सांप निकलने की घटनाएं आम होती हैं और सर्पदंश की घटनाएं भी बढ़ जाती है। बरसात में जमीन में पानी घुसने के बाद सांप और अन्य जीव बाहर निकल आते हैं।