जालंधर,शिव राम कला मंच श्री राम लीला कमेटी मॉडल हाउस द्वारा आज दशहरा ग्राउंड में रामलीला संबंधी भूमि पुजन किया गया।श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर मॉडल हाउस के पंडित मेघ राज शास्त्री ने पूरी विधि विधान के साथ भूमि पूजन करवाया। मंच द्वारा रामलीला का भव्य व सुंदर मंचन 2 अक्टूबर से शुरू किया जा रहा है जिस में पहली नाइट श्रवण कुमार व रावण अत्याचार का दृश्य प्रस्तुत होंगे। भूमि पुजन अवसर पर इलाके की बहुत सारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों में भाग लेकर जय श्री राम के जयघोष के साथ दशहरा ग्राउंड में भूमि पूजन किया। प्रधान श्री रजनीश कुमार ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इलाके के कलाकारों द्वारा रामलीला का भव्य आयोजन किया जा रहा है। श्री रजनीश ने बताया की इस बार रामलीला की शुरुआत कंजक पूजन के साथ किया जाएगा। उन्होंने बताया की कन्याओं को देवियों की तरह आदर सत्कार करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती है और अपने भग्तों को सुख समृद्धि का वरदान होती है। उन्होंने सभी रामलीला कमेटियों से अपील की के इस बार रामलीला की शुरुआत कंजक पूजन के साथ हो। डायरेक्टर श्री निर्दोश कुमार ने बताया कि पिछले एक महीने से रामलीला बाबत रिहर्सल की जा रही थी, कलाकारों द्वारा बहुत ही मेहनत के साथ एक से बढ़कर एक दृश्य प्रस्तुत किये जायेंगे। 2 अक्टूबर को श्रवण कुमार रावण अत्याचार, 3 अक्टूबर को राम जन्म, तड़का वध व सीता स्वयंवर, 4 अक्टूबर को राम बनवास, 5 अक्टूबर को भरत मिलाप, 6 अक्टूबर को सीता हरण, 7 को बाली वध, 8 अक्टूबर को अशोक वाटिका व लंका दहन, 09 अक्टूबर को साक्षात लक्ष्मण मूर्च्छा व 10 अक्टूबर को रावण वध नाइट प्रस्तुत की जाएगी। इस शुभ अवसर पर चेयरमैन हरजीवन गोगना, उप चेयरमैन कृष्ण लाल, सरप्रस्त पी एस अरोड़ा, डायरेक्टर निर्दोश कुमार , संयुक्त सचिव शिवम कालिया, स्टेज सचिव प्रियव्रत शास्त्री, प्रोम्प्ट डायरेक्टर कार्तिक, अशोक जोंदरा, जगदीश बिट्टा, प्रदीप बी टी, हनी , भरत गोगना, पोडियम, सचित शर्मा, मिकूल शर्मा, दीप अरोड़ा, वतन, उपस्थित थे।