SUV पेट्रोल, डीजल, CNG और ईवी समेत सारे पावरट्रेन ऑप्शन में उपलब्ध

टाटा मोटर्स ने 2017 में नेक्सन के लॉन्च के साथ अपने पोर्टफोलियो में एक क्रांति ला दी थी। इस सब-फोर मीटर एसयूवी के साथ घरेलू ऑटोमेकर ने अपनी डिजाइन पहचान को पूरी तरह से बदल दिया है। अब कंपनी पंच, हैरियर, सफारी और हाल ही में लॉन्च हुई कर्व जैसे मॉडल पेश कर रही है। ये मॉडल नेक्सन से विकसित हुए डिजाइन का प्रदर्शन करती हैं। सेफ्टी में 5-स्टार SUV नेक्सन ने हाल ही में एक बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया है। अब टाटा नेक्सन भारत में सबसे अधिक पावरट्रेन विकल्पों वाली कार बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *