जालंधर, पोलिंग बूथों की रैशनेलाईजेशन को मुख्य रखते हुए रिजीनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी-कम- निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 37-जालंधर कैंट अमनप्रीत सिंह ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
इस दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को रैशनेलाईजेशन की प्रक्रिया संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय चुनाव आयोग आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों पर मतों की संख्या 1500 तक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र 37-जालंधर कैंट में भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं की सुविधा के लिए नए बूथ बनाए गए है और सभी प्रायोजकों से प्रस्ताव प्राप्त करने के बाद कुछ मतदान केंद्रों को संशोधित किया गया है। बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदान केंद्रों की रैशनेलाईजेशन संबंधित सूची भी उपलब्ध करवाई गई।