जालंधर, भाजपा महिला मोर्चा जिला जालंधर के मोर्चा अध्यक्ष शमा चौहान की अध्यक्षता में आज कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के रोष स्वरूप कंपनी बाग चौक पर कैंडल मार्च निकाला गया।जिसमें महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने हत्या के आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करने और कड़ी सजा देने की मांग की है।इस अवसर पर महिला मोर्चा प्रभारी व जिला महामंत्री राजेश कपूर ने कहा कि ममता सरकार में महिला हिंसा व असुरक्षा का भयमय वातावरण अत्यंत चिंताजनक है।उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज कोलकाता में सुरक्षा के निम्नतम सुविधाओं का भी अभाव था।उन्होंने राज्य सरकार से दोषियों की शीघ्र पहचान कर पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय देने की मांग की है।इस अवसर पर शमा चौहान ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ध्वस्त होती जा रही कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने और तृणमूल सरकार की निरंकुशता पर अंकुश लगाने के लिए राष्ट्रपति अपनी संवैधानिक शक्ति का उपयोग करें।उन्होंने ममता सरकार से डॉक्टरो की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है और साथ ही जघन्य अपराध करने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेश कपूर,जिला व्यापार सैल कन्वीनर भरत काकड़िया,शालू,अभी बेदी,रजनी बाला,अनीता कपूर,नीलम सोढ़ी,किरण जगोता,सीमा रानी वसुधा,अनु गुप्ता, खुशी,शिव दर्शन अभी,धर्मवीर विन्दल,बलदेव बसरा,जसविंदर,डा. मनजीत सरोया आदि उपस्थित थे।