बगलामुखी जी के निमित्त श्रृंखलाबद्ध सप्ताहिक दिव्य हवन यज्ञ सम्पन्न

जालंधर, (संजय शर्मा)- मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिंड चौक जालंधर में मां बगलामुखी जी के निमित्त श्रृंखलाबद्ध सप्ताहिक श्रृंखलाबद्ध दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।

सर्व प्रथम ब्राह्मणों द्वारा मुख्य यजमान पंकज कालिया (पी के) से सपरिवार वैदिक रीति अनुसार पंचोपचार पूजन, षोढषोपचार पूजन,नवग्रह पूजन उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाई।
इस अवसर पर उपस्थित भक्तजनों से अपनी बात कहते हुए मां बगलामुखी धाम के सेवादार नवजीत भारद्वाज ने कहा कि उसका हुक्म कैसे माना जाए? उसके लिए बुद्धि शुद्ध करनी होगी। अगर हम वासना में फँस जाएँ और यह मानें कि यह तो भगवान ने कराया है, तो समझना चाहिए कि असत्य का पर्दा पड़ा है। उसके आदेश को सुनने में मनुष्य का अहंकार और आसक्ति बाधा डालती हैं। मुख्य चीज है, सत्य का दर्शन। अपने को कायम रखकर, सत्य का दर्शन नहीं होता है।
अपने को मिटा दें, हटा दें, दूर करें, तो चिंतन की प्रक्रिया ठीक चलेगी, और सहज ही स्वच्छ प्रकाश मिलेगा और फिर उस पर चलना आसान होगा।
नवजीत भारद्वाज ने सनातन संस्कृति के अनुसार हवन-यज्ञ की महत्ता के बारे में भी उपस्थित भक्तजनों को विस्तार से चर्चा की और अपने आप को धर्म मर्यादा अनुसार चलने का आवाहन किया।
इस अवसर पर पूनम प्रभाकर,सरोज बाला, रुपम प्रभाकर,सुनीता, जगदीश शारदा,ऋषभ कालिया ,अंजू, गुरवीर, प्रिती ,मंजू, प्रिया , रजनी, सोनीया,नरेश,कोमल , कमलजीत, धर्मपाल, अमरजीत सिंह, राकेश प्रभाकर, विक्की , समीर कपूर, अमरेंद्र कुमार शर्मा, नवदीप, उदय ,अजीत कुमार , नरेंद्र,रोहित भाटिया, अमरेंद्र ,बावा खन्ना, विनोद खन्ना, नवीन , प्रदीप, सुधीर, सुमीत, बावा हलचल ,जोगिंदर सिंह, मनीष शर्मा, डॉ गुप्ता,सुक्खा अमनदीप , रोहित ,अवतार सैनी, परमजीत , राज कुमार,गौरी केतन शर्मा,सौरभ , नरेश,अजय शर्मा,दीपक , किशोर,प्रदीप , प्रवीण,राजू, सोनू , गुलशन शर्मा,मोनू,संजीव शर्मा, अनिल,सागर,दीपक, प्रिंस कुमार, पप्पू ठाकुर, बलदेव सिंह सहित भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
हवन-यज्ञ उपरांत विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *