जालंधर, डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने राजस्व विभाग के अधिकारियों और दूसरे संबंधित विभागों को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के चुनाव के लिए वोटर रजिस्ट्रेशन का काम पूरी सक्रियता से करने के निर्देश दिए।
यहाँ ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में बैठक दौरान डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि एस.जी.पी.सी. चुनाव के अंतर्गत वोटर रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख़ में अब 16 सितम्बर 2024 तक विस्तार कर दिया गया है।
उन्होंने हिदायत की कि शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के चुनाव संबंधी वोटर रजिस्ट्रेशन का काम मिशन मोड पर किया जाए।
डा. अग्रवाल ने राजस्व विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों को कहा कि सभी गांव/ मोहल्लों में पहुँच की जाए ताकि कोई भी योग्य वोटर अपनी वोट बनाने से खाली न रहे।
उन्होंने वोटर रजिस्ट्रेशन संबंधी लोगों को जागरूक करने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने अलग- अलग विभागों विशेषकर कृषि, ग्रामीण विकास, स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को कहा कि उनके विभागों द्वारा करवाए जाते प्रोग्राम/ समागमों/ कैंप एंव अन्य गतिविधियों दौरान लोगों को वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए उत्साहित किया जाए।
इसके इलावा फील्ड दौरों दौरान भी अधिकारियों को लोगों को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करने को कहा।
उन्होंने बताया कि योग्य व्यक्ति देहाती क्षेत्रों में संबंधित पटवार हलके पटवारियों और शहरी क्षेत्र में नगर कौंसिल या स्थानीय अथारिटी के कर्मचारियों, जिनको संबंधित क्षेत्र की रिवाईज़िंग अथारिटी द्वारा नामांकित किया गया है, के पास फार्म जमा करवा सकते है।
ज़िक्रयोग्य है कि एस.जी.पी.सी. चुनाव के लिए वोटर सूची की प्राथमिक प्रकाशना 9 अक्तूबर 2024 को होगी, जिस पर 29 अक्तूबर 2024 तक दावे एंव एतराज़ प्राप्त किए जाएंगे। प्राप्त दावों और ऐतराज़ों का निपटारा 8 नवंबर 2024 तक किया जाएगा और वोटर सूची की अंतिम प्रकाशना 26 नवंबर 2024 को होगी। इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ( ज) मेजर डा. अमित महाजन, एस.डी.एम. बलबीर राज सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।