देहरादून, उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ है। केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर रामबाड़ा में दोनों पुल बह गए हैं। सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच सड़क बह गई है। पुल टूटने और सड़क बहने के बाद करीब 200 श्रद्धालु फंस गए हैं। तीथ यात्रियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है। भारी बारिश के बाद नुकसान की वजह से केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग से भीमबली के बीच पैदल मार्ग पर फंसे हुए यात्रियों को एसडीआरएफ की टीमों के द्वारा दुर्गम पहाड़ी रास्तों से होकर वैकल्पिक मार्ग बनाकर यात्रियों को सुरक्षित रूप से निकाला जा रहा है। केदारनाथ पैदल रूट पर लिंचौली के पास भारी बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ है। केदारनाथ पैदल मार्ग पर भीमबली-जंगलचट्टी के बीच भूस्खलन से श्रद्धालु फंस गए हैं। पैदल मार्ग का बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया है। पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि भीमबली में दो सौ यात्रियों को रोका गया है। गौरीकुंड में दो लोगों के बहने की सूचना है पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। गोरीकुंड में तप्त कुंड और घोड़ा पड़ाव बह गए हैं। सोनप्रयाग में नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पार्किंग खाली करा दी गई है।