जालंधर, चीफ़ कमिश्नर, गुरुद्वारा चुनाव, पंजाब द्वारा शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के नए बोर्ड के गठन के लिए वोटर सूचियों की तैयारी संबंधी संशोधित शड्यूल जारी किया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि पहले जारी समय सारणी अनुसार शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मतदान के लिए वोटर रजिस्ट्रेशन फार्म 21 अक्तूबर 2023 से 31 जुलाई 2024 तक प्राप्त किए जाने थे परन्तु संशोधित हुए शड्यूल अनुसार वोटर रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त करने की आखिरी तारीख़ में 16 सितम्बर 2024 तक विस्तार कर गया है।
डा. अग्रवाल ने आगे बताया कि संशोधित हुए शड्यूल अनुसार एस.जी.पी.सी. चुनाव के लिए वोटर सूची की प्राथमिक प्रकाशना 9 अक्तूबर 2024 को की जाएगी, जिस पर 29 अक्तूबर 2024 तक दावे और ऐतराज़ प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्राप्त दावों और ऐतराज़ों का निपटारा सिख गुरुद्वारा बोर्ड मतदान नियम, 1959 के नियम 10 ( 3 अनुसार 8 नवंबर 2024 तक कर दिया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि इस उपरांत 25 नवंबर 2024 को सप्लीमैंटरी वोटर सूचियों की तैयारी और छपाई की जाएगी और 26 नवंबर 2024 को वोटर सूचियों की अंतिम प्रकाशना कर दी जाएगी।
ज़िक्रयोग्य है कि एस.जी.पी.सी. चुनाव के लिए वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए व्यक्ति केसधारी सिख होना चाहिए। जो व्यक्ति अपनी दाढ़ी कटवाता/ शेव करता, बीड़ी/ सिगरेट या शराब पीता है, स्वंय को वोटर के तौर पर रजिस्ट्रर नहीं करवा सकता।