झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए INDIA गठबंधन के दल साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और इन दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर काफी हद तक सहमति भी बन गई है। इस बारे में शनिवार दोपहर रांची में गठबंधन दलों की एक बैठक हुई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीट बंटवारे को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य की 81 विधानसभा सीटों में से 70 सीटों का बंटवारा कांग्रेस और झामुमो के बीच होगा, वहीं बाकी बची 11 सीटें अन्य सहयोगी दलों के लिए छोड़ी जाएंगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह भी बताया कि इस विधानसभा चुनाव में लेफ्ट पार्टियां भी INDIA गठबंधन के बैनर तले चुनाव लड़ेंगी। सीएम सोरेन ने बताया कि 81 में से 11 सीटों पर लेफ्ट व राजद जैसे गठबंधन के अन्य सहयोगी अपने प्रत्याशी उतारेंगे। हालांकि कौन सा दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा फिलहाल इस बात का फैसला नहीं हुआ है। सोरेन ने कहा कि आगे जो भी फैसला होगा वो आपको बता दिया जाएगा