सूखे जैसे हालातों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री तुरंत केंद्र सरकार से राब्ता करें जथेदार वडाला

चंडीगढ़,शिरोमणि अकाली दल सुधार लहर के कन्वीनर जथेदार गुरप्रताप सिंह वडाला ने पंजाब में किसानों के ताजे बने हालातों पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा की मौसम में आई तब्दीली कारण कम हुई बारिश के कारण मालवा क्षेत्र के 6 जिले बुरी तरह से सूखे की कगार तरफ बढ़ रहे हैं. बठिंडा , बरनाला, संगरूर , फरीदकोट , मोगा व मानसा के किसान बुरी तरह सूखे जैसे हालातों ते पीड़ित हैं। इस वर्ष औसत वर्षा की तुलना में पचास प्रतिशत से भी कम वर्षा होने के कारण धान का रकबा बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

इसके साथ ही जत्थेदार वडाला ने कहा कि इस बार पंजाब में करीब 45 लाख हेक्टेयर रकबा धान का है जिस की सिंचाई के लिए अधिक पानी की जरूरत होती है, लेकिन बारिश कम होने से किसानों की स्थिति चिंताजनक हो गयी है. उन्होंने पावरकॉम से राज्य में बिजली की मौजूदा मांग का ब्योरा बताते हुए कहा कि इस बार बिजली की मांग 16000 मेगावाट तक पहुंच गई है. ग्रामीण इलाकों में लगातार इस की मांग को पूरा करने के लिए हाहाकार मची हुई है और किसान सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं.

उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से तत्काल प्रभाव से इस संकट से निपटने के लिए रोज़ाना कम से कम 8 घंटे निर्बाध बिजली और टेलों तक अधिकतम पानी उपलब्ध कराने की अपील की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री से कहा कि पंजाब के हालिया हालात के लिए वह खुद इंतजाम करें या केंद्र से मुआवजे की मांग करें ताकि किसानों पर महंगे डीजल की पड़ रही मार की भरपाई की जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *