जालंधर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से भारत माता के महान सपूत मंगल पांडे का जन्मदिवस किशनपुरा में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। मंच के प्रधान किशनलाल शर्मा ने कहा कि मंगल पांडे ने स्वाधीनता आंदोलन की अलख जगाई थी, जिसको देखकर अंग्रेज भी थर्रा उठे थे। 29 मार्च, 1857 को बैरकपुर में ब्रिटिश अधिकारियों पर हमला करने के बाद पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया और मौत की सजा सुनाई दी।
ब्रिटिश अधिकारियों ने मंगल पांडे को 8 अप्रैल को फांसी दे दी। किशनलाल शर्मा ने कहा कि पांडे स्वतंत्रता संग्राम के पहले सेनानी थे, जिन्होंने अपनी शहादत दी थी। उनकी शहादत के बाद देश की जनता ने अंग्रेजों से लोहा लिया और देश को आजाद करवाया।
इस मौके अजमेर सिंह बादल, नवीन भल्ला, राजविंदर गुगा, हरनूर सिंह, वंशदीप सिंह, राजिंदर कुमार हर्ष, सुखप्रीत सिंह, लशमीत सिंह, सोरव शर्मा, आर्यन शर्मा, रोहित राय, प्रिंस गिल, तिलक,आदि उपस्थित थे