जालंधर, लोक सभा हलका 04-जालंधर (अ.ज.) के चुनाव के लिए 1 जून को हुए मतदान की यहाँ हुई गिनती के दौरान इंडियन नैशनल कांग्रेस के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी 175993 वोटों के अंतर से विजेता रहे। उनको कुल 390053 वोटें मिली। जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को 214060, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू को 208889, शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार मोहिंदर सिंह केपी को 67911 और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार एडवोकेट बलविन्दर कुमार को 64941 वोटें प्राप्त हुई। इसके साथ ही नोटा को 4743 वोटें मिलीं।
डिप्टी कमिश्नर-कम-ज़िला चुनाव अधिकारी डा. हिमांशु अग्रवाल ने इंडियन नैशनल कांग्रेस के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी को गिनती पूरी होने पर विजेता सर्टिफिकेट दिया।
उन्होंने बताया कि कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (मार्कसिस्ट) के उम्मीदवार मास्टर परशोतम लाल बिलगा को 5958, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) (सिमरनजीत सिंह मान) के उम्मीदवार सरबजीत सिंह खालसा को 19284, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावाले) की उम्मीदवार सोनिया को 1055, डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवार भगत गुलशन आज़ाद को 930, लोकतांत्रिक लोक राज्यअम पार्टी के उम्मीदवार ताराचंद शीला को 401, ग्लोबल रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार बाल मुकन्द बावरा को 591, अपना समाज पार्टी की उम्मीदवार रजवंत कौर खालसा को 952, पीपलज़ पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के उम्मीदवार राज कुमार साकी को 1088 को वोटें मिली। जबकि आज़ाद उम्मीदवारों में अशोक कुमार जखू को 743, अमरीश भगत को 1184, इकबाल चंद मट्टू को 1956, गुरदीप सिंह बिट्टू को 1113, नीटू शटरा वाला को 1879, परमजीत कौर तेज़ी को 500 और रमेश लाल काला को 876 वोटें प्राप्त हुई।