‘मुझे संघमित्रा को अपनी बेटी कहने में शर्म आती है, रोना धोना ओछी बातें’- स्वामी प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने भारतीय जनता पार्टी की नेता और बदायूं से सांसद संघमित्रा मौर्य को लेकर सख्त टिप्पणी की है. उनकी यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब संघमित्रा का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह रोते हुई नजर आ रहीं थीं. ABP News से स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुझे संघमित्रा को अपनी बेटी कहने में शर्म आती है. उसने मंच पर रोकर अपने पिता के चरित्र के विपरीत आचरण किया है. बेटी होने का मतलब ये नहीं कि उसकी गलतियां माफ़ हो गई. रोना धोना ओछी और बचकानी बातें हैं.
सपा के पूर्व नेता ने कहा कि मुझे उसके टिकट कटने का कोई दुख नहीं. टिकट तो कटना ही था. मैंने उससे कहा कि उसे आरक्षण ख़त्म करने वाले दल के साथ नहीं खड़ा होना चाहिए. अनुसूचित जाति और जनजाति की राजनीति करने वाले लोग अगर उनका आरक्षण ख़त्म करने वालों के साथ खड़े हैं, तो इसे अच्छा नहीं कहा जा सकता. जो सांसद रह चुका है वो दूध पीता बच्चा नहीं है. उसे ख़ुद विवेक होना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने से रोकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *