जालंधर, (रोजाना आजतक)-शिवसेना राष्ट्रहित के अध्यक्ष बलबीर गोरिया के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उनके जान पहचान के लोगों से पैसे मांगने की बात सामने आई है। मीडिया को भेजी जानकारी मुताबिक बलबीर गोरिया को तब हुई जब उनके एक दोस्त ने फोन कर उनसे पैसे मांगने के बारे में पूछा। इसके बाद बलबीर गोरिया ने आरोपी के खिलाफ डी सी पी संदीप शर्मा को शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी ने फेसबुक पर उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल कर बलबीर गोरिया ने नाम पर फर्जी अकाउंट बनाया है। इस एकाउंट के जरिए आरोपी ने बलबीर गोरिया के जान पहचान के लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। जिन लोगों ने गोरिया के फर्जी एकाउंट से आई फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली । उन्हें बाद में यह कहते हुए बलबीर गोरिया के नाम पर संदेश भेजे गए कि उनके किसी दोस्त को एमरजेंसी है फिलहाल फोन से संपर्क नहीं कर सकते इसलिए सोशल मीडिया के जरिए संदेश भेज रहे हैं। संदेश में बताए गए खाते में पैसे ऑनलाइन भेजने को कहा गया था। लेकिन बलबीर गोरिया के एक दोस्त को इस पर संदेह हुआ तो उन्होंने तुरंत उन्हें फोन किया।बलबीर गोरिया ने बताया कि उन्होंने किसी से भी पैसे की मांग नहीं की है। इसके बाद गोरिया ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए सभी लोगों को सावधान किया कि उनके नाम पर वे किसी को पैसे न दें। साथ ही उन्होंने मामले की शिकायत डी सी पी संदीप शर्मा को दर्ज कराई। फिलहाल यह साफ नहीं है कि ठग सावंत के किसी करीबी से पैसे ऐंठने में कामयाब हुए हैं या नहीं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।