नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज का गठन कर अंग्रेजों के छक्के छुड़ाए थे : किशन लाल शर्मा

जालंधर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से रॉयल हेल्थ क्लब किशनपुरा में भारत माता के महान सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का जन्मदिवस के उपलक्ष में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता हरविंदर सिंह गोरा ने की इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशन लाल शर्मा ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारतीय इतिहास के ऐसे योग पुरुष है जिन्होंने आजादी की लड़ाई को एक नया मोड़ दिया था उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के पद्चिनो पर चलकर आज जो देश में सामाजिक बुराइयां है उन्हें उखाड़ फेंकने के लिए युवाओं को आगे आना होगा और कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज का गठन कर अंग्रेजों के छक्के छुड़ाए थे।इस अवसर पर ऐंडी पवार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा आज समय की जरूरत है की नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के पद्चिनो पर चलकर युवा पंजाब की जवानी नशे की दलदल में फंस चुकी उसको निकालने के लिए आगे आए यही नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस अवसर पर बावा वर्मा,अनुज,पुलकित,साहिल, मनिंदर सिंह,युवराज, जसप्रीत सिंह,करण,सत्यम,अभिषेक, दीपांशु वर्मा व अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *