जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा फहराएंगे राष्ट्रीय तिरंगा : डिप्टी कमिश्नर

जालंधर, पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म अदा करेंगे।यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने जिला स्तरीय समारोह के लिए की जा रही तैयारियों व प्रबंधों का जायजा लेने के लिए हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस राष्ट्रीय पर्व को उचित ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए आवश्यक प्रबंध समय पर पूरे कर लिए जाएं।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि कार्यक्रम की फुल ड्रेस रिहर्सल 24 जनवरी को आयोजित की जाएगी, जिसमें बी.एस.एफ., सी.आर.पी.एफ., सशस्त्र पुलिस, पी.ए.पी., पंजाब पुलिस, एन.सी.सी., होम गार्ड, गर्ल्स गाइड और स्काउट्स मार्च पास्ट में भाग लेंगे एवं विभिन्न स्कूल के बच्चे शानदार पी.टी. शो प्रस्तुत करेंगे।उन्होंने कहा कि इसके अलावा स्कूल-कालेजों के छात्र विभिन्न प्रकार की देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न क्षेत्रों में अब तक प्राप्त की गई अभूतपूर्व उपलब्धियों को लेकर विभिन्न विभागों के विकास कार्यों को दर्शाने वाली झांकियां भी प्रस्तुत करेगी।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि यह दिन हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इसे पूरे सद्भाव और उत्साह के साथ मनाया जाना चाहिए।उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वी.आई.पी. परेड के आगमन एवं सुरक्षा, स्टेडियम की साफ-सफाई एवं सजावट, चौराहों का सौंदर्यीकरण, निर्बाध बिजली स्पलाई, वाहनों की पार्किंग, मैडीकल टीम, पीने के पानी का प्रबंध, बैठने का प्रबंध आदि समय पर पूरा करना सुनिश्चित किया जाए।इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अमित महाजन, एस.डी.एम. डा. जय इंद्र सिंह व बलबीर राज के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *