राम लला के प्रतिष्ठापन का दिवस इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित: स. अमरजीत सिंह अमरी

जालंधर, (संजय शर्मा )- श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर पूरा जालंधर अयोध्या बन गया। इसी कड़ी में अर्बन एस्टेट फेस वन ऌगीता मंदिर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पंजाब भाजपा कार्यकारिणी सदस्य स. अमरजीत सिंह अमरी ने शिरकत की। स. अमरी ने अपने संबोधन में सभी को श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी और कहा कि आज करीब 500 सालों का संघर्ष सफल हुआ है। उन्होंने कहा कि आज के आनंद का वर्णन शब्दों में नहीं हो सकता है। 500 वर्षों तक अनेक पीढिय़ों ने लगकर, परिश्रम करके बलिदान देकर खून पसीना बहाने के बाद आज ये आनंद का दिन सारे राष्ट्र को उपलब्ध करा दिया उन सबके लिए हमारे मन में कृतज्ञता है। उन्होंने कहा कि यह दिन इतिहास में उस दिन के रूप में याद किया जायेगा जब हमारे देश की हर सडक़ जय श्री राम के जयकारे से गूंज उठी थी। स. अमरी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता का फैसला ही अंतिम फैसला होता है। जनता का काम करना किसी सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है और यह काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी निष्ठा से किया है। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठापन पूरी श्रद्धा के साथ हुआ है और राम मंदिर आंदोलन में भाग लेने वाले करोड़ों लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद। इस अवसर पर मंदिर कमेटी प्रधान राजेश अग्रवाल, अमरजीत सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *