अयोध्या में 22 जनवरी यानी सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। साथ ही देश और विदेश के 7000 विशिष्ट अतिथियों को इस कार्यक्रम के लिए न्योता दिया गया है। देश के कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में छुट्टी का ऐलान भी किया गया है। लेकिन कई राज्य ऐसे भी हैं जहां छुट्टी नहीं रहेगी। ऐसे 21 राज्य हैं, जहां 22 जनवरी को छुट्टी नहीं रहेगी।
आंध्र प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश
बिहार
कर्नाटक
केरल
मणिपुर
मेघालय
मिजोरम
नगालैंड
पंजाब
सिक्किम
तमिलनाडु
त्रिपुरा
तेलंगाना
उत्तराखंड
पश्चिम बंगाल
अंडमान और निकोबार (यूटी)
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव (यूटी)
लद्दाख (यूटी)
लक्षद्वीप (यूटी)
पुडुचेरी (यूटी)
अयोध्या के हर एक चौराहे पर पुलिस और कमांडो लगे हुए हैं। कुछ इलाकों में तो अयोध्या के लोगों का भी आईडी कार्ड चेक किया जा रहा है। यूपी पुलिस के तीन डीआईजी को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। वहीं 17 आईपीएस, 100 पीपीएस, 325 इंस्पेक्टर, 800 सब इंस्पेक्टर और 1000 से अधिक कांस्टेबलों की तैनाती अयोध्या में की गई है।
अयोध्या को रेड और यलो जोन में बांटा गया है। रेड जोन में पीएसी की तीन बटालियन की तैनाती की गई है तो वहीं येलो जोन में 7 बटालियन की तैनाती की गई है। केवल पुलिस से नहीं बल्कि निजी सुरक्षा एजेंसियों को भी अयोध्या की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।