राम मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, कई बड़ी हस्तियां भी मौजूद, 12:05 से शुरू होगी प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया

राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह पर पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने कहा, “यह अद्भुत अवसर है… मैं इसका हिस्सा बनकर धन्य हूं… यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है. हम अयोध्या आते रहेंगे… अयोध्या की यह मेरी पहली यात्रा है. मुझे उम्मीद है कि हम भगवान के आशीर्वाद के लिए आते रहेंगे…” राम लला की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार योगीराज अरुण ने कहा, “मुझे लगता है कि मैं इस धरती पर सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं… कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं सपनों की दुनिया में हूं.” समाजवादी नेता शिवपाल सिंह यादव ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले एक्स पर अल्लामा इकबाल की कविता शेयर की. उन्होंने लिखा, ‘दया’ अगर लिखने बैठूं तो होते हैं अनुवादित राम, रावण को भी नमन किया ऐसे थे मर्यादित राम… अजहर इकबाल है राम के वजूद पे हिंदोस्तां को नाज़, अहल-ए-नज़र समझते हैं इस को इमाम-ए-हिंद. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, “कोई भी देश अपनी संस्कृति और विरासत को संरक्षित किए बिना समृद्ध नहीं हो सकता. पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार हमें अपनी संस्कृति को संरक्षित करने और अपनी विरासत पर गर्व करने के लिए लगातार प्रेरित कर रही है. भगवान राम हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *