अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की रौनक देखते ही बन रही है. राम लला की 51 इंच ऊंची मूर्ति गर्भगृह में विराजमान है. समूचा देश तैयारियों में जुटा हुआ है लेकिन अयोध्या की भव्यता देखते ही बनती है. राम मंदिर फूलों से सजकर रोशनी से जगमग हो गया है. पूरे अयोध्या शहर में कमांडो तैनात हैं. आज से यहां वीवीआईपी मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा.
अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में अब बस एक दिन बचा हुआ है. राम लला की 51 इंच ऊंची मूर्ति गर्भगृह में विराजमान है, अयोध्या समेत समूचा देश प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों में जुटा हुआ है..इसी कड़ी में आज रामलला के सिंहासन को सरयू नदी के जल से धोया जाएगा. इसके साथ ही आज 55 देशों से 100 VIP लोग अयोध्या पहुंचेंगे, और आज अयोध्या में बाबा रामदेव बाकी संत साधुओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. देर शाम को राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से कुछ तस्वीरें जारी की गई जिनमें मंदिर फूलो से सजकर रोशनी में जगमग नजर आ रहा है. प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर पूरे शहर में कमांडो की तैनाती की गई है.