जालंधर, (रोजाना आजतक )-जिला प्रशासन ने 26 जनवरी को स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर मेजर डा. अमित महाजन ने मंगलवार को जिला अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह के संबंध में सभी आवश्यक प्रबंध समय पर सुनिश्चित करने को कहा।
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा जिला स्तरीय समागम के मुख्य अतिथि होंगे, जो गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्टेडियम में राष्ट्रीय झंडा फहराएंगे।
यहां जिला प्रशासकीय परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह के प्रबंधों की समीक्षा के लिए बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नवर ने कहा कि समागम के दौरान पंजाब पुलिस, पंजाब होम गार्ड, एन.सी.सी. (लड़के एवं लड़कियां) आदि टुकड़ियां मार्च पास्ट में भाग लेंगी।
उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न स्कूलों एवं कालेजों के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक पेशकारी पर निर्णय लेने हेतु एक समिति का गठन किया गया है। इसके अलावा विभिन्न विषयों पर आधारित झाकियां भी आयोजन का हिस्सा होंगी।
सांस्कृतिक भिन्नताओं के अलावा, पी.टी. शो भी आयोजित किया जाएगा। इस प्रोग्राम में लगभग 2000 छात्र भाग लेंगे। साथ ही समागम रिहर्सल 15 जनवरी से होगी और फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को होगी।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान रूट डाईवर्ट, वाहनों की पार्किंग, सुरक्षा आदि के समय पर प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने नगर निगम को समागम वाले स्थान की साफ-सफाई सुनिश्चित करने और जिला मंडी अधिकारी को समागम वाले स्थान पर पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को समागम के दौरान लोगों की सुविधा के लिए दवाओं और स्थायी एम्बुलेंस सहित मैडीकल टीमों को तैनात करने को कहा। इसके साथ ही पी.एस.पी.सी.एल को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान निर्बाध बिजली स्पलाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उप मंडलाधिकारी मैजिस्ट्रेट डा. जय इंद्र सिंह, नगर निगम के ज्वाईंट कमिश्नर पुनीत शर्मा और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।