शिव राम कला मंच ने घर घर जाकर अयोध्या पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्रक बांटे

जालंधर, (संजय शर्मा/अशोक भगत)-जनवरी अयोध्या में नव निर्मित भगवान श्री राम जी के मंदिर में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर की प्रसिद्ध संस्था शिव राम कला मंच श्री रामलीला कमेटी मॉडल हाउस ने विभिन्न जगहों पर घर घर जाकर पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्रक दिए। जानकारी देते हुए मंच के प्रधान श्री रजनीश कुमार ने बताया कि इस पुनीत कार्य को मंच द्वारा अन्य सहयोगी संस्थाओ के साथ मिलकर 15 जनवरी तक पूरा किया जाएगा। रविवार को मॉडल हाउस के चार मरला, सी ब्लाक, डी ब्लाक में अभियान को गतिमान किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम हनुमानजी का पाठ किया गया इस उपरांत घर घर जाकर लोगों को पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्र के साथ दीये वितरण के साथ साथ लोगों को 22 जनवरी के बाद सपरिवार अयोध्या पौचने का आग्रह किया गया। कार्य के संयोजक श्री हेमंत शर्मा ने कहा कि अक्षत के माध्यम से आग्रह किया गया कि आगामी 22 जनवरी को अपने परिवार में, अपने बगल के मंदिर में , देवस्थान पर जाकर हरि कीर्तन, सुंदरकांड, रामायण पाठ भोज भंडारा समेत उत्सव के रूप में मनाए। साथ ही साथ 22 जनवरी को रात्रि 9 बजे सभी लोग अपने घर मे दीप जलाए, छत पर जाकर शंख घंटी घड़ियाल सहित ध्वनि के साथ अपना उत्सव प्रगट करे एव आतिशबाजी दीपावली के रूप में उत्सव को मनाए। इस अवसर पर प्रधान रजनीश कुमार, संरक्षक कृष्ण लाल, अशोक जोन्द्रा, उप प्रधान धीरज सहगल, विशाल भल्ला, प्रोमट डायरेक्टर कार्तिक कुमार, अमनदीप हैरी, ललित महिन्दरू, दीप अरोड़ा, दया लाल धमीजा, इंदरजीत झा, राहुल ढोली रामभक्त उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *