जालंधर, (संजय शर्मा)-भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा ने जालंधर कैंट में वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश और विशेष रूप से जालंधर लोकसभा के इंचार्ज और भारत सरकार में कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन अर्जुन राम मेघवाल जी का धन्यवाद कर आम आदमी पार्टी के जालंधर से लोकसभा सांसद सुशील रिंकू के वन्देभारत का जालंधर स्टॉपेज लगवाने वाले दावे की पोल सबूतो सहित खोल जालंधर भाजपा प्रधान सुशील शर्मा,महामंत्री अशोक सरीन हिक्की(एडवोकेट),राजेश कपूर,अमरजीत सिंह गोल्डी,कैशियर हितेश स्याल, प्रवक्ता सन्नी शर्मा ने तीखा हमला बोला है।भाजपा नेताओ ने बताया कि जब जालंधर लोकसभा के इंचार्ज केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल लोकसभा प्रवास के लिए फरवरी महीने में जालंधर आए थे तो उन्हें जालंधर के भाजपा नेताओ ने पंजाब को वन्देभारत ट्रेन,वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेन के स्टॉपेज समेत रेल मंत्रालय से पंजाब को वन्देमातरम् ट्रेन देने के लिए कहा था ।जिसके बाद केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय ने योजना बनाकर श्री अमृतसर साहिब से वन्देभारत चलाकर जालंधर स्टॉपेज दिया है।इसलिए वंदेभारत चलाने व अलग-अलग स्टॉपेज देने का काम केवल भाजपा ने किया है और आम आदमी पार्टी के जालंधर से सांसद सुशील रिंकू स्टॉपेज के दावों को लेकर झूठी अफवाहें फैला रहे हैं। क्योंकि शायद उनको पता नही यह तो वन्देभारत रेल मंत्रालय की प्रमुख ट्रेन है किसी पैसेंजर गाड़ी को भी किसी स्टेशन स्टेशन पर रोकना हो तो उसकी योजना कम से कम चार पांच महीने मे अलग-अलग प्रक्रियाओं से निकल कर फाइनल होती है।केवल चार दिन पहले मात्र रेल मंत्री से फोटो खिंचवा कर अखबार मे लगवाने से कोई रेल गाड़ी किसी स्टेशन पर रूकती नही है।इसलिए सुशील रिंकु का वन्देभारत के जालंधर मे स्टॉपेज को लेकर किया जा रहा दावा सफ़ेद झूठ व जनता को गुमराह करने वाला ब्यान है।जिसे भाजपा पूरी तरह से खारिज करती है।वैसे भी जिस काम के लिए जालंधर लोकसभा के लोगो ने सुशील रिंकू को अपना सांसद चुना था उस काम को लोकसभा मे करने की बजाय रिंकु आम आदमी पार्टी की घटिया राजनीति चमकाने वाली गैर-कानूनी हरकतें कर संसद से बार-बार सस्पेंड हो रहे है।इसी वजह से जालंधर के व्यापारियों,लोगो समेत जालंधर के विकास का कोई रास्ता नही खुल पा रहा है।अब 2024 के लोकसभा चुनावो मे जनता आम आदमी पार्टी को जवाब देगी की आम आदमी पार्टी के नेताओ को लोकसभा एवं विधानसभा मे विकास के मुद्दे उठाने के लिए चुना है ना कि नाटक व नये-नये तमाशे करने के लिए चुना है।भाजपा नेताओ ने बताया कि आप सरकार के जालंधर शहर में पांच प्रतिनिधि होने पर भी शहर की ऐसी बुरी दुर्दशा होना आप सरकार के सभी खोखले दावो की असलियत जनता मे खोल रही है।भाजपा नेताओ ने कहा कि सांसद सुशील रिंकू को अपने इस झूठ के लिए जालंधर के लोगों से माफी मांगनी चाहिए और बताना चाहिए कि मैंने अपनी तरफ से सिर्फ खानापूर्ति की थी और इसकी असली हकदार बीजेपी की केंद्र सरकार है जिन्होंने इसके लिए महीनों पहले नीतियां बनाई थी और शहरवासियों को यह नए साल का तोहफा दिया।