जालंधर, (संजय शर्मा)-आज अयोध्या से भगवान श्री राम जी के भव्य मंदिर की होने वाली होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में अक्षत कलश किशनपुरा काटो माई मंदिर पहुंचने पर सैकड़ो राम भक्तों ने जोरदार स्वागत किया इस अवसर पर राम भक्तों ने नारे लगाए राम लला हम आएंगे मंदिर भव्य बनाएंगे, मंदिर बनने वाला है इतिहास बदलने वाला है, राम लला हम आएंगे दर्शन करके जाएंगे के नारों से किशनपुरा गूंज उठा। इस अवसर पर कृष्ण नगर वीरेंद्र चोपड़ा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो श्री राम जन्मभूमि तीर्थ स्थान अयोध्या से पूजित अक्षत आए हैं उन्हें घर-घर पहुंचने का काम राम भक्त करेंगे और उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को भारत देश में जब प्रभु राम जी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी तो पूरे भारत देश में दीपावली जैसा माहौल होगा राम भक्तों में अयोध्या में श्री राम मंदिर देखने के लिए भक्तों में भारी उत्साह है ,इस अवसर पर किशन लाल शर्मा ने राम भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ स्थान में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम भक्तों में भारी उत्साह है और कहा कि 496 सालों का संघर्ष के बाद जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम जी का मंदिर बनने जा रहा है 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है उस थें अपने घरों में दीप माला करें और कहां की हर देशवासी के मन मेंचाह है प्राण प्रतिष्ठा देखने की इसके लिए सभी मंदिरों में लाइव प्रसारण दिखाएं भजन कीर्तन करें।इस अवसर पर श्री रवि बाली जी पंकज शर्मा किशन लाल शर्मा श्याम शर्मा अजमेर सिंह बादल प्रशांत गंभीर पंकज जुल्का अरुण रिंकू पंडित तरसेम शर्मा रजनीश शर्मा पम्मी जुल्का अनु शर्मा सुभाष रानी भारत भूषण