जालंधर में कई सालों से आ रही ट्रैफिक समस्या को लेकर पुलिस ने बड़ा एक्शन शुरू कर दिया है। जिसमें दुकानदारों द्वारा सड़क पर किए गए कब्जों को लेकर जालंधर पुलिस ने एक नई रणनीति तैयार की है जिसमें पहले उक्त दुकानदार जिसने अपनी दुकान के बाहर कब्जा किया हुआ है या फुटपाथ पर किसी द्वारा कब्जे किए हुए हैं उनको पहले नोटिस जारी किया जाएगा अगर फिर भी वह वहां से कब्जा नहीं हटता तो उसे पर मामला भी दर्ज किया जाएगा।
जालंधर पुलिस ने आज श्री राम चौक से लेकर बस्ती अड्डा तक कार्रवाई करते हुए पहले दुकानदारों को नोटिस दिए थे इसके बाद आज मामला भी दर्ज किया गया है। ट्रैफिक की समस्या को हल करने के लिए पुलिस ने यह कार्रवाई शुरू कर दी है। जालंधर पुलिस ने आज करीब 6 मामले दर्ज किए हैं।
जिसमें गुरु नानक मिशन चौक स्थित डी मार्ट पर भी पार्किंग की खराब व्यवस्था को लेकर मामला दर्ज किया है। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि यह कार्रवाई ऐसे ही चलती रहेगी। आज भी कई दुकानदारों को नोटिस भी जारी किए गए हैं अगर इस नोटिस के बावजूद भी दुकानदार या रेडी चालक बात नहीं मानता तो उसे पर मामला दर्ज किया जाएगा।