जालंधर, जिला प्रशासन द्वारा 12 एवं 13 दिसंबर को करवाए जा रहे 8वें स्पार्क मेला की शुरूआत पर मिनी मैराथन करवाई गई, जिसे एस.डी.एम. जालंधर-2 बलबीर राज सिंह और सहायक कमिश्नर (ज) गुरसिमरनजीत कौर ने स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम से मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह मैराथन चुनमुन मॉल, गीता मंदिर, माडल टाउन लाइट्स, गुरुद्वारा साहिब माडल टाउन, मसंद चौक से होते हुए वापिस गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में समाप्त हुई, जिसमें बडी संख्या में छात्रों ने भाग लिया और जालंधर को एक स्वस्थ जिला बनाने का प्रण लिया।इस मौके पर एस.डी.एम. ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा स्पार्क मेला की शुरूआत मौके मैराथन करवाने का उद्देश्य लोगों विशेषकर युवाओं को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश देना है ताकि स्वस्थ पंजाब का संदेश घर-घर पहुंचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है, जिनकी तंदरूस्ती देश के विकास के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह स्पार्क मेला छात्रों को भविष्य में सही करियर विकल्प के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने के अलावा स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।इस मौके पर डिप्टी डी.ई.ओ. राजीव जोशी एवं अन्य उपस्थित थे।