जालंधर, डिप्टी कमिश्नर श्री विशेष सारंगल ने कहा कि जिले की सभी 81 मंडियों में धान की उचित ढंग से ख़रीद जारी है और 24 अक्तूबर तक कुल 351488 मीट्रिक टन धान की आमद हुई है,
जिसमें से 344271 मीट्रिक टन फसल की खरीद विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा की जा चुकी है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पनग्रेन द्वारा 128179 मीट्रिक टन, मार्कफेड द्वारा 84164 मीट्रिक टन, पनसप द्वारा 95579 मीट्रिक टन, पंजाब स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन द्वारा 35583 मीट्रिक टन और निजी व्यापारियों द्वारा 767 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है।
उन्होंने कहा कि मंडियों में धान की खरीद के साथ किसानों को 72 घंटे के निर्धारित समय के भीतर भुगतान किया जा रहा है ताकि किसानों को कोई असुविधा न हो।
उन्होंने आगे बताया कि अब तक 226412 मीट्रिक टन फसल की लिफ़्टिंग निर्धारित समय के अंदर की जा चुकी है। इसके इलावा किसानों को खरीदी गई फसल के लिए 680 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिला प्रशासन धान की सुचारु एवं व्यवस्थित ढंग से लिफ़्टिंग एवं ख़रीद संचालित करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके है किसानों को मंडियो में फसल बेचने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।डिप्टी कमिश्नर ने किसानों से भी अपील की कि वे सरकार द्वारा निर्धारित नमी सीमा के अनुसार सूखा धान ही मंडियों में लाएं ताकि उनकी फसल बिना किसी देरी के खरीदी जा सके।