जालंधर, जिला प्रशासन के सार्थक एवं अथक प्रयासों से जालंधर जिले ने एक ही दिन में 24954 मीट्रिक टन धान लिफ्टिंग कर पंजाब में पहला स्थान हासिल किया है। यह लगातार तीसरा दिन था जब जिले की 81 मंडियों में धान की निर्बाध खरीद और भुगतान में जिला अग्रणी रहा।
डिप्टी कमिश्नर श्री विशेष सारंगल ने बताया कि जिले की मंडियों में अब तक 2088861 मीट्रिक टन धान की आमद हो चुकी है, जिसमें से 206474 मीट्रिक टन धान विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा जा चुका है, जो धान की आमद का 99 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जिले की मंडियों से एक दिन में 24954 मीट्रिक टन धान एकत्र किया गया, जो प्रदेश के किसी भी जिले में सबसे ज्यादा है।
जालंधर के बाद पटियाला में एक दिन में 19015 मीट्रिक टन, कपूरथला में 17744 मीट्रिक टन और होशियारपुर में 15459 मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग हो चुकी है।
श्री सारंगल ने यह भी बताया कि किसानों को अब तक 428 करोड़ रुपये की अदायगी की जा चुकी है, जो कि तय समय में की जाने वाली 357 करोड़ रुपये की अदायगी से 71 करोड़ रुपये अधिक है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसानों की फसलों की समय पर खरीद, वितरण और भुगतान के लिए वचनबद्ध है ताकि किसानों को पूरी खरीद प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में फसल आने के बाद निर्धारित समय के भीतर उसकी खरीद की जाए और उसका भुगतान सुनिश्चित किया जाए। श्री सारंगल ने कहा कि किसानों को अपनी फसल बेचने में सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ पूरे खरीद सीजन के दौरान प्रथम स्थान बनाए रखना सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि पूरी खरीद प्रक्रिया उचित ढंग से चले और लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।