जालंधर, कन्या महा विद्यालय में शहीद-ए-आज़म स: भगत सिंह पर आधारित प्रो. चमन लाल द्वारा लिखी गई पुस्तक 'लाइफ एंड लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह के विमोचन के लिए विशेष सेमिनार का आयोजन करवाया गया. इस प्रोग्राम में श्री चंद्र मोहन, प्रधान, आर्य शिक्षा मंडल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. डॉ. रौनकी राम, शहीद भगत सिंह चेयर प्रोफेसर ऑफ़ पोलिटिकल साइंस, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ कीनोट स्पीकर के रूप में उपस्थित हुए जबकि प्रोग्राम की अध्यक्षता प्रो. चमन लाल द्वारा की गई. इसके साथ ही इस अवसर पर डॉ. सतपाल गुप्ता, मेंबर, के.एम.वी. मैनेजिंग कमेटी के अलावा श्रीमती सुरेंद्र कुमारी कोचर, श्री चिरंजी लाल, देशभगत यादगार हॉल, डॉ. प्रदीप भंडारी, प्रिंसिपल, दोआबा कॉलेज एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने अतिथि स्वागत के साथ अपने संबोधन में पुस्तकों को ज्ञान,बदलाव एवं मनुष्य को आगे बढ़ने के लिए दिशा प्रदान करने का एक मजबूत आधार बताया. इस प्रोग्राम के दौरान आयोजित हुए इंटरएक्टिव सेशन में छात्राओं की ओर से भगत सिंह जी एवं स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब भी अतिथियों के द्वारा बेहद सरल ढंग से दिए गए. मैडम प्रिंसिपल ने इस प्रोग्राम के सफल आयोजन पर डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, डॉ. मोनिका शर्मा, डायरेक्टर, गांधियन स्टडीज़ सेंटर एवं समूह आयोजक मंडल के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की.