गंदे पानी से डेंगू जैसी बीमारियां फैलने का खतरा:किशन लाल शर्मा

जालंधर, (संजय शर्मा )-किशनपुरा मंदिर वाली गली बलदेव नगर,गांधीनगर,अजीत नगर,अमरीक नगर में गंदे पानी की समस्या को लेकर आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशन लाल शर्मा की अध्यक्षता में इलाका निवासी नगर निगम के असिस्टेंट कमिश्नर शिखा भगत से मिले और उनको किशन लाल शर्मा ने बताया कि लगभग 1 साल से बलदेव नगर,अजीत नगर,गांधीनगर वासी टूटियो में आ रहां गंदे पानी की समस्या से परेशान है और कई बार नगर निगम में धरने प्रदर्शन भी किए है पर समस्या का समाधान नहीं हुआ दो-तीन दिन पहले किशनपुरा मंदिर वाली गली में भी लोगों के घरों में टूटियों में गंदा पानी आना शुरू हो गया है और इलाके में डेंगू जैसी घातक बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ रहा है और किशन लाल शर्मा ने कहा जालंधर की जनता नगर निगम चुनाव में टूटी सड़के,कूड़े के ढेर,गंदा पानी का जवाब नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को हराकर देगी। इस अवसर पर जालंधर नगर निगम के असिस्टेंट कमिश्नर शिखा भगत ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया की सभी इलाकों में गंदे पानी की समस्या का जल्द समाधान होगा। इस अवसर पर अजमेर सिंह बादल,आशुतोष दत्ता,बावा वर्मा,नवीन कुमार,जसपाल सिंह,मनी शर्मा व अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *