जालंधर,जिला प्रशासन के नेतृत्व में जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो और मॉडल करियर सेंटर ने एक करियर मार्गदर्शन सैमीनार का आयोजन किया, जिसमें छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में करियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
सैमीनार के दौरान विशेष रूप से उपस्थित अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर-कम-सीईओ जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो वरिंदरपाल सिंह बाजवा ने विद्यार्थियों को नागरिक एवं रक्षा सेवाओं के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य छात्रों को करियर मार्गदर्शन प्रदान करना है ताकि वे सही पेशा चुनकर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकें।
इस मौके पर जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर गुरमेल सिंह ने विद्यार्थियों को डीबीईई वारा प्रदान की गई सेवाओ से अवगत करवाया।
एलपीयू, फगवाड़ा के कैरियर मार्गदर्शन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी वरुण नायर ने उच्च शिक्षा के सभी विकल्पों के बारे में जानकारी दी और जिला शिक्षा कार्यालय के जिला मार्गदर्शन काउंसलर डा. सुरजीत लाल ने विद्यार्थियों को सॉफ्ट स्किल के बारे में जानकारी दी।
डिप्टी सीईओ, डीबीईई नवदीप सिंह ने स्वरोजगार, स्टार्टअप आईडीए के बारे में प्रेरित किया। जबकि कैरियर काउंसलर, डीबीईई हरमनदीप सिंह ने विद्यार्थियों को विभिन्न तकनीकी कोर्स के बारे जानकारी दी। यंग प्रोफेशनल, मॉडल करियर सेंटर के शाह फैसल ने नेशनल करियर सेंटर द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी सांझा की।सैमीनार में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनके करियर संबंधी सवालों के जवाब विशेषज्ञों ने दिए।