जालंधर, जिला जालंधर की आठ आयुर्वेदिक डिस्पैंसरियों में खोले गए आयुष हेल्थ वेलनैस सेंटरों में जल्द ही योग प्रशिक्षण शुरू होने जा रहा है।
जिला आयुष सोसायटी के सी.ई.ओ डा. वीनू खन्ना ने बताया कि ताजपुर, निजरां, रसूलपुर, तलवंडी माधो, खानपुर ढाडा, परताबपुरा, पतारा और दूहड़े के सैंटरों के लिए 8 पुरुष और 8 महिला योग्य प्रशिक्षकों का इंटरव्यू मंगलवार 10 अक्तूबर को जिला प्रशासन परिसर में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) के दफ्तर में सुबह 9 बजे होंगे।उन्होंने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अक्तूबर तक जालंधर के लिए कुल 43 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इंटरव्यू के नतीजे 16 अक्तूबर तक आ जाएंगे।