जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा पेंटिंग मुक़ाबले

जालंधर, जिला बाल कल्याण परिषद जालंधर ने रेड क्रॉस भवन, जालंधर में 5 से 18 वर्ष की आयु के स्कूली छात्रों के लिए जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया।

बाल कल्याण परिषद, पंजाब, चंडीगढ़ के दिशा-निर्देशों अधीन बच्चों के अलग-अलग 4 समूहों के तहत ये प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
जिसमें 33 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

विजेता विद्यार्थियों को डा. कंवलप्रीत कौर अध्यक्ष जिला कल्याण परिषद द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।इस दौरान इंदर देव सिंह मिन्हास सचिव रेड क्रॉस जालंधर उपस्थित थे।

प्रतियोगिता-2022 में विजेता रहे जिला जालंधर के 8 विद्यार्थियों को मेडल और सर्टिफिकेट दिए गए।

नेशनल पेंटिंग में ग्रीन ग्रुप के विद्यार्थियों में नव्या को पहला, मीरा भाटिया को दूसरा, पार्थ गुप्ता को तीसरा स्थान मिला।

व्हाइट ग्रुप के विद्यार्थियों में रिद्धि खट्टर को प्रथम, रुहान दंग को दूसरा, अंशिका जांगीर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में येलो ग्रुप के विद्यार्थियों के बीच अमानाह खातून ने पहला स्थान, तनिष ने दूसरा स्थान तथा सोनाक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बहुदिव्यांगता वाले विद्यार्थियों में सिमरदीप कौर को पहला, मुकेश को दूसरा और सहबजीत सिंह को तीसरा स्थान मिला।

इसी प्रकार रैड ग्रुप के दिव्यांग विद्यार्थियों में दमन ने पहला तथा समर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।मानसिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों में फिरोज को पहला, अर्णव को दूसरा तथा राहुल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। बोलने/सुनने में अक्षम विद्यार्थियों में रानू को पहला, काजल को दूसरा तथा अंजलि को तीसरा स्थान मिला।पेंटिंग प्रतियोगिता में पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार विजेता मंडल स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे जो 30 अक्तूबर, 2023 को रैड क्रॉस भवन, लाजपत नगर, जालंधर में आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *