जालंधर, (संजय शर्मा )-दर्शन अकैडमी कोट सदीक की तरफ से रक्तदान कैंप लगाया गया, जिसमे विशेष रूप से आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता एवं मीडियम इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन मोहिंदर भगत पहुंचे । इस मौके मोहिंदर भगत ने कहा सेवा भाव से किए गए काम एक स्वच्छ समाज का निर्माण करते हैं। दर्शन अकादमी द्वारा चलाया जा रहा सेवा सप्ताह समाज के लिए प्रेरणादायक संदेश है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से हम किसी जरूरतमंद जो जिंदगी और मौत के बीच में जुझ रहा है, उसकी जिंदगी को बचाया जा सकता है । मोहिंदर भगत ने कहा कि युवाओं को वह चाहे स्त्री हो या पुरुष रक्तदान अवश्य करना चाहिए और रक्तदान से कोई भी शारीरिक नुकसान नहीं होता । उन्होंने कहा कि अब तो हमारे समाज की बेटियां भी इसका हिस्सा बन चुकी है और वह भी रक्तदान कर रही है । मोहिंदर भगत ने रक्तदान करने आए युवाओं को सर्टिफिकेट दिए और सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर प्रिन्सिपल दिनेश सिंह, कमलजीत सिंह भाटिया, दीपक जोड़ा, गौरव जोड़ा उपस्थित थे ।