जालंधर, पंजाब पुलिस द्वारा कल सुखपाल सिंह खैरा को नशे की विक्री और ड्रग मनी को लेकर उसके निवास स्थान चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया जिसको लेकर भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि सुखपाल एक नशा तस्कर है इसलिए इसे गिरफ्तार किया गया हैं ।
इस गिरफ्तारी को लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंच के अध्यक्ष किशन लाल शर्मा ने एक वीडियो जो भगवंत मान की लोकसभा सदस्य के समय की है जब सुखपाल खैरा आम आदमी पार्टी में था उस समय सुखपाल सिंह को गिरफ्तार इसी केस में गिरफ्तार किया गया था तब भगवंत मान ने कहा था कि सुखपाल एक ईमानदार और स्वस्छ शवि का व्यक्ति है इस पर झूठे केस के तहत जानबूझकर कर गिरफ्तार किया गया । किशनलाल शर्मा ने कहा कि अगर वह ईमानदार था तो अब जब सुखपाल सिंह कांग्रेस में चला गया तो बेईमान हो गया यह सब क्या हो गया ।किशन लाल शर्मा ने कहा कि भगवंत मान के ऊपर भी FIR होनी चाहिये क्योंकि जब उसने एक गलत आदमी को अपने लोकसभा सदस्य होते हुए ईमानदार कहा एक नशा बेचने वाले कि मदद की किशन लाल शर्मा ने कहा कि इस केंद्रीय एजेंसी CBI से जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा आज मोदी को हराने के लिए सभी एकजुट हो रहे है उन्होंने कहा अगर सुखपाल सिंह केस की जाँच CBI से कराई जाए ताकि दूध का दूध पानी हो सके। उन्होंने कहा पंजाब मे फैल रहे नशे को लेकर कोई सरकार काम नही कर रही यह एक चिंता का विषय है उन्होंने कहा पंजाब मे बड़ रहे नशे को लेकर देश के प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री के नाम कल एक मांग पत्र सौंपा जाएगा। और शर्मा ने कहा की जब भगवंत मान लोकसभा मेंबर थे तब उन्होंने बयान दिया था की सुखपाल खैरा के इस केस की लोकसभा में आवाज़ भी उठाऊंगा और भगवंत मान ने उसे वक्त सुखपाल खैरा से फोन पर बात भी की थी उसे फोन की कॉल डिटेल्स की जांच भी केंद्रीय एजेंसियां करें कितनी गलत बात है सुखपाल खैरा के हक में बयान देना भगवंत मान जैसे व्यक्ति के हाथ पंजाब की कमान देदी पंजाब के लोगों ने देखो अगर सुखपाल खैरा ड्रग्स केस में इंनवालब है तो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मन को भी 120 बी का पर्चा दर्ज करके इसको वे भी हवालात में रखना चाहिए। और शर्मा ने कहा कि इस केस की केंद्रीय एजेंसियां जांच करें और पंजाब की सरकार भंग करके पंजाब में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए। और पंजाब की जनता का भगवंत मन की सरकार से और भगवंत मन से विश्वास उठ गया है।कांग्रेस की हाई कमान जो सुखपाल खैरा के हक में जो बयान दे रही है वह एक चिंता का विषय है पंजाब में नशों को लेकर कांग्रेस हाई कमान को चाहिए कि यह मांग उठाएं कि इस केस की सीबीआई द्वारा जांच हो।