सोशल मीडिया वीडियो वायरल

जालंधर, जालंधर की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने पुलिस थाना प्रभारी की गाड़ी पर बैठकर वीडियो बना लिया। यह गाड़ी जालंधर पुलिस कमिश्नरेट के थाना डिवीजन नंबर 4 के एसएचओ की थी।वीडियो में उसने पंजाबी गाना लगा दिया। वीडियो वायरल होते ही जालंधर पुलिस की ट्रोलिंग शुरू हो गई। जिसके बाद SHO अशोक कुमार को लाइनहाजिर कर दिया गया है।हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि यह वीडियो कब बनाया गया है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पायल परमार ने यह वीडियो बनाया था।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त वीडियो पुलिस के सामने बनाया गया था। क्योंकि जब वीडियो बनाया जा रहा था तो आसपास पुलिस मुलाजिम वीडियो में खड़े नजर आ रहे हैं। वही, वीडियो बनाकर पायल परमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया था। जिसके बाद वह तेजी से वायरल होने लगा। वीडियों में साफ नजर आ रहा था कि पायल थाना चार के अधिकारी बातचीत भी करते हैं और आखिर में उसे गाड़ी में ले जाते भी नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से पुलिस में हड़कंप मच गया है और उच्च अधिकारियों ने मामले में रिपोर्ट तलब की है।मीडिया से बातचीत में जालंधर के डीसीपी सिटी जगमोहन सिंह ने कहा- मामले में पहले भी थाना-4 के एसएचओ अशोक के खिलाफ शिकायतें आई थी। मगर ऐसा वीडियो वायरल होना गलत था। इसलिए पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने मामले में कड़ा एक्शन लिया है। अशोक कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वही पायल परमार ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बताया कि वह यह वीडियो वैसे ही बना रही थी उनका मकसद कोई नहीं था कि इस वीडियो से इतना ज्यादा सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *