दूसरे दिन भारत की शानदार शुरुआत रही है. भारत को पहला गोल्ड मेडल हासिल हुआ. मेन्स 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार की तिकड़ी ने ये गोल्ड हासिल किया, फिर रोइंग और शूटिंग में भी भारत को दो-दो ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुए. भारत अबतक 10 मेडल जीत चुका है. अब सबकी निगाहें क्रिकेट इवेंट पर है. महिला क्रिकेट के फाइनल में भारत और श्रीलंका की टक्कर हो रही है. भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 117 रनों का टारगेट दिया है. भारत ने बांग्लादेश और श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई थी.