जालंधर, क्षेत्रीय निदेशक कौशल विकास और उद्यमिता लुधियाना और तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग पंजाब के सहयोग से जिला जालंधर और कपूरथला के सभी सरकारी आईटीआई के लिए एक प्रशिक्षुता प्रशिक्षुता जागरूकता वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय हैंडटूल संस्थान जालंधर के निदेशक सरबजीत सिंह ने मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस कार्यशाला में लगभग 60 उद्योगपतियों और 100 से अधिक प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।इस अवसर पर आर.डी.एस.डी.ई. डिप्टी डायरेक्टर परमिंदर तिलांथे और उनकी टीम ने अप्रेंटिसशिप के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
आर.डी.एस.डी.ई. प्रशिक्षण अधिकारी शिव जोशी ने उद्योगपतियों एवं प्रशिक्षुओं को अप्रेंटिसशिप पेट्रोलिंग के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्रदान की। इसके बाद दोपहर में विद्यार्थियों का एक महत्वपूर्ण सैशन आयोजित किया गया।इस कार्यशाला को सफल बनाने में नोडल अधिकारी शक्ति सिंह का विशेष योगदान रहा। इसके अलावा रूपिंदर कौर सरकारी आईटीआई जालंधर, जसमिंदर सिंह सरकारी आई.टी.आई मेहरचंद जालंधर, ललित मोहन आईटीआई नकोदर, स्वर्णजीत सिंह आईटीआई वुमेन फगवाड़ा, अशोक शर्मा आईटीआई फगवाड़ा, पंकज अरोड़ा आईटीआई इस वर्कशॉप के संचालन में कपूरथला और जसविंदर कौर अप्रेंटिसशिप इंचार्ज ने विशेष योगदान दिया।इस मौके पर मुख्य अतिथि सरबजीत सिंह और विक्टर टूल प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अश्वनी कुमार ने योजना के बारे में पूरी जानकारी दी.