नई दिल्ली, खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में खटास आ चुकी है। खालिस्तान मुद्दे पर तनाव के बीच भारत ने कनाडाई नागरिकों की एंट्री पर बैन लगाते हुए वीजा पर रोक लगा दी है। भारत और कनाडा के बीच निज्जर की हत्या को लेकर तनाव नया नहीं है। साल 2018 में कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो की अमृतसर यात्रा के दौरान, भारत ने उन्हें 10 खालिस्तानी आतंकियों की एक सूची सौंपी थी, जिसमें चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर का नाम भी शामिल था। निज्जर वही नाम है, जिसकी हत्या के दो महीने बाद ट्रूडो उसे कनाडाई नागरिक बताकर इसके पीछे भारत का हाथ होना बता चुके हैं।
जस्टिन ट्रूडो के भारत पर जहर उगलने के बाद कनाडा एक भारतीय राजनयिक को देश से निष्कासित कर चुके हैं। भारत ने भी कनाडा द्वारा लगाए गए आरोपों को “बेतुका” और “प्रेरित” करार देते हुए खारिज कर दिया और जैसे को तैसा की कार्रवाई करते हुए मंगलवार को एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को देश से निष्कासित कर दिया। खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप निज्जर की 18 जून को कनाडा के सरे, ब्रिटिश कोलंबिया में पार्किंग क्षेत्र में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।