नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 73वें जन्मदिन पर (17 सितंबर 2023) पीएम विश्वकर्मा योजना लॉन्च की. इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने पारंपरिक कौशल से जुड़े कामगारों को लाभ पहुंचाने के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ की घोषणा की थी. मोदी सरकार ने अपने 9 वर्षों के कार्यकाल में कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, जिसका आम जन को लाभ मिल रहा है. पीएम विश्वकर्मा योजना भी उनमें से एक होने जा रही है, जिसका लाभ पारंपरिक कौशल और हस्तशिल्प से जुड़े कामगारों को मिलेगा. हम मोदी सरकार की ऐसी ही 10 कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बता रहे हैं, जिनका गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोग लाभ उठा सकते हैं…