बस स्टेंड चौक, रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले जाम से आम जनता व पिम्स जाने वाले मरीजों को मिलेगी निजात- अमृतपाल सिंह

जालंधर, जिला योजना कमेटी के चेयरमैन अमृतपाल सिंह की तरफ से गढ़ा रेलवे क्रासिंग पर करीब 72 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव तैयार करके मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास भेजा गया है ताकि इस प्रोजेक्ट के संदर्भ में आवश्यक फंड्स जारी करने की कार्रवाई अमल में जा सके। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कमेटी अध्यक्ष अमृतपाल सिंह ने निवेदन किया है कि इस प्रोजेक्ट को मौजूदा वित्तीय वर्ष (2023-24)की बजट स्कीम में शामिल किया जाए और फाइनेंस विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया जाए।

इस बारे में और जानकारी देते हुए जिला योजना कमेटी के चेयरमैन अमृतपाल सिंह ने बताया कि कमेटी की तरफ से लोगों की सहूलियत को देखते हुए इस फ्लाईओवर के निर्माण का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। यह फ्लाईओवर बीएमसी चौक से सटे किंग्स होटल से शुरू होकर पिम्स अस्पताल तक जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को बस स्टैंड चौक और गढ़ा रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी क्योंकि पिम्स की तरफ आने-जाने वाले लोग फ्लाईओवर से होते हुए सीधे निकल जाएंगे, उन्हें नीचे जाम में फंसने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अमृतपाल सिंह ने कहा कि पिम्स में बड़ी तादाद में मरीजों का आना-जाना रहता है और जाम की वजह से उन्हें काफी परेशानी होती है। इसलिए इस रोड पर ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए एक प्रपोजल तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इस क्रॉसिंग पर ट्रैफिक व्हीकल यूनिट 223452 है जोकी फ्लाईओवर के निर्माण के लिए जरूरी संख्या एक लाख से कहीं ज्यादा है इसलिए इस क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जा सकता है।

योजना बोर्ड के चेयरमैन ने आगे कहा कि बोर्ड की तरफ से लोगों की सुविधा के लिए और भी कई प्रोजेक्ट आने वाले दिनों में तैयार किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार की तरफ से लगातार जन-हितैषी योजनाएं लाई जा रही हैं ताकि लोगों को बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *