प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ लॉन्च की. दिल्ली में स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करने के बाद PM मोदी ने कहा,’जब बैंक विश्वकर्मा साथियों की गारंटी नहीं मानता है तो आपकी गारंटी मोदी देता है.’ प्रधानमंत्री ने विश्वकर्मा साथियों को ट्रेनिंग, टेक्नॉलजी और टूल्स का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि अब सरकार आपकी मार्केटिंग भी करेगी.
पीएम मोदी ने विश्वकर्मा जयंती पर देश के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा,’मुझे खुशी है कि आज मुझे ऐसा करने का अवसर मिला. हमारे विश्वकर्मा सदस्यों से जुड़ें. ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना आज शुरू की गई है, जो कलाकारों और शिल्पकारों के लिए आशा की किरण बनकर उभरेगी.’ उन्होंने कहा कि आज फ्रिज का दौर आ चुका है, लेकिन इस दौर में भी लोग मटके और सुराही का पानी पीना पसंद करते हैं. दुनिया कहीं भी पहुंच जाए, लेकिन इनका महत्व हमेशा रहेगा. इसलिए आज समय की मांग है कि इन विश्वकर्मा साथियों को पहचाना जाए. उन्हें सपोर्ट किया जाए.