स्कूली बच्चों ने अपने घर-घर से माटी लाकर अमृत वाटिका के लिए डाला अपना योगदान

जालंधर, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दिल्ली में बनने जा रही अमृत वाटिका के लिए समूचे भारत के सभी राज्यों में घर घर जाकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा मिट्टी इकट्ठी कर उसे दिल्ली भेजा जाएगा।इसी कड़ी में आज सर्वितकारी विद्या मंदिर में मेरी माटी मेरे मेरा देश पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें स्कूली बच्चे अपने घर-घर से दिल्ली में बनने जा रही अमृत वाटिका के लिए मिट्टी लेकर आए इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा अपने घरों से लाई गई मिट्टी कलशों में डालकर भारत माता की जय,वन्दे मातरम्, मेरे देश की माटी है अनमोल देश प्रेम का यही है मोल के जयकारों से गूंजा सर्वितकरी विद्या मंदिर।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र जी कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच जो भारत देश के प्रधानमंत्री द्वारा मेरी माटी मेरा देश के तहत जो अमृत वाटिका बन रही है उसके लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के कार्य करता जो की जन-जन तक चुटकी चुटकी मिट्टी इकट्ठी करने का कार्य कर रहे हैं वह एक सराहनीय कदम है। और कहा की हम सबके लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि भारत सरकार द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान के द्वारा एक अमृत वाटिका का निर्माण किया जा रहा है जिसमें पूरे देश के हर घर की मिट्टी से इस अमृत वाटिका की शोभा को बढ़ाएगी इसमें हम सब का यह कर्तव्य है कि जहां हमारे सभी क्रांतिकारी वीरों ने इस धरती पर इस देश को आजाद करने के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया उसमें हम सब भी इस भाव से इस अभियान में अपनी भागीदारी करें अपने इस विद्यार्थी जीवन में वीर हकीकत राय व छोटे साहिबजादों के बलिदान को याद कर हम इस पवित्र कार्य में अपना योगदान दें ऐसी ही सबसे अपेक्षा है और कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मेरी माटी मेरा देश अभियान से पूरे देश में देशभक्ति की अलग जागेगी।

इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष किशन लाल शर्मा ने कहा की मेरी माटी मीरा देश के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच और भी अलग-अलग स्कूलों में ऐसे आयोजन करेगा ताकि अमृत वाटिका के लिए पंजाबी वासियों का ज्यादा से ज्यादा योगदान पड़ सके।
इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल अरविंद भैंस ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा मेरी माटी मेरा देश अभियान भारत सरकार का एक सराहनीय कदम है ऐसे कार्य वही लोग कर सकते हैं जिन्हें मातृभूमि से प्यार हो ऐसा अभियान करने से युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना उत्पन्न होती है इसलिए पूरे भारत देश के युवाओं को चाहिए कि इस अभियान के साथ जुड़े ताकि बन रही अमृत वाटिका में सभी भारतवासियों का सहयोग पढ़ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *