जालंधर, सपा सेंटर में पुलिस ने मारी रेड, मौके पर ग्राहक समेत मिली लड़कियांशनिवार देर शाम शहर में अवैध रूप से चल रहा हुक्का बार पकड़ा है, वहीं PIMS अस्पताल के पास एक स्पा सेंटर में भी छापेमारी की है। स्पा सैंटर से लड़के और लड़कियों को हिरासत में लिया गया है। कहा जा रहा है कि ये स्पा सैंटर तथाकथित एक शिवसेना नेता की देखरेख में चल रहा था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यू एंड मी हुक्का पिलाने का लाइसेंस नहीं था इसलिए शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई है।
यू एंड मी में छापामारी से पहले पुलिस डिवीजन नंबर 7 की टीम ने PIMS के पास एक स्पा सेंटर में पहुंची थी। वहीं पर पुलिस ने दबिश देकर सारा स्पा सेंटर 5 लड़कियों और 1 लड़के को राउंडअप किया है। थाना प्रभारी परमिंदर सिंह ने बताया की उन्हें शिकायत मिली थी कि इस स्पा सेंटर में गलत काम चल रहा है, जिसके चलते आज रेड की गई।
मौके पर 4 से 5 लड़कियों को राउंडअप किया है व 1 कस्टमर को भी राउंडअप किया है। कस्टमर से पूछताछ की जाएगी आखिर वह किस मकसद से यहां पर आया था और जिन लड़कियों को राउंडअप किया गया है उनसे भी पूछताछ करके मामले को वेरीफाई किया जाएगा।