पूरे भारत से मिट्टी एकत्रित करके अमृत वाटिका बनाने का निर्णय मोदी जी का सराहनीय कदम है: बहादुर सिंह चड्ढा

जालंधर, (संजय शर्मा )-आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दिल्ली में बनने जा रही अमृत वाटिका के लिए समूचे भारत के सभी राज्यों में घर घर जाकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा मिट्टी इकट्ठी कर उसे दिल्ली भेजा जाएगा।इसी कड़ी में आज गांधी नगर स्वामी विवेकानंद डे बोर्डिंग पब्लिक स्कूल में मेरी माटी मेरे मेरा देश पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूली बच्चे अपने घर-घर से दिल्ली में बनने जा रही अमृत वाटिका के लिए मिट्टी लेकर आए इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा अपने घरों से लाई गई मिट्टी कलशों में डालकर भारत माता की जय,वंदे मातरम्,मेरे देश की माटी उगले हीरे मोती के जयकारों से गूंजा विवेकानंद डे बोर्डिंग स्कूल। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल ने वीणा शर्मा ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मेरी माटी मेरा देश के तहत जो भारत देश के प्रधानमंत्री अमृत वाटिका बनाने जा रहे हैं वो एक सराहनीय कदम है।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मास्टर बहादुर सिंह चड्ढा ने कहा की श्री नरेंद्र मोदी ने 9 सालों में राष्ट्रहित के लिए कार्य किए हैं और कहा की देश से मिट्टी इकट्ठी करवा कर अमृत वाटिका बनाने का कार्य मोदी जैसा राष्ट्रभक्ति ही करवा सकता था।इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष किशन लाल शर्मा ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान लगभग 10 दिन लगातार स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि अमृत वाटिका के लिए पंजाब प्रांत का ज्यादा से ज्यादा योगदान पड़े क्योंकि देश की आजादी के लिए भी पंजाब के क्रांतिकारी वीरों ने सबसे ज्यादा शहादते देकर भारत मां को आजाद करवाया था।
इस अवसर पर अजमेर सिंह बादल,नवप्रीत सिंह बादल,सीमा शर्मा,दविंदर कौर,अंजू,मंजू बाला,कोमल शर्मा,नैंसी शिवानी शर्मा,रजनी,परविंदर कौर,सुनीता,सतनाम कौर व अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *