जालंधर, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एंव दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की और से श्री अमृतसर साहिब में पहले स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन किया गया।समाज सेवी आप नेता सुभाष गोरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार की और से शिक्षा क्रांति तरफ एक और ऐतिहासिक कदम उठाया गया है।जो कि शिक्षा खेतर मे मील पथर साबत होगा।आप नेता सुभाष गोरिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के जालंधर जिला अध्यक्ष अमृतपाल सिंह शेरगिल्ल और जालंधर मेंबर पार्लिमेंट सुशील रिंकू के दिशा निर्देशों पर श्री अमृतसर में हुई शिक्षा क्रांति रैली में वार्ड नंबर 41 से 1 बस भरकर और सैंकड़ो की गिनती में पुरुष,नोजवान और महिलाएं रैली में शामिल हुए थे और उन्होंने अपने महबूब नेताओं के पंजाब की तरकी और खुशहाली के लिए विचार सुने थे।समाज सेवी आप नेता सुभाष गोरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगो के सर्बपखि विकास के लिए वचनबद्ध है और शिक्षा सेहत के लिए अलग-अलग खेतरो में ऐतिहासिक फैसले लिए गए है।सुभाष गोरिया ने अपने वार्ड नंबर 41 से पहुंचे वलन्टियर और वर्करो का धन्यवाद किया।उन्होंने कहा कि अपने साथियों के सहयोग के साथ वार्ड के विकास में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी।इस अवसर पर राज कुमार राजू,प्रीतम सिंह,अमित ठाकुर,सरवन कुमार,महिंदर पाल जखु,सोंनु कुमार,सिंर्णप्रित कौर,आवनिता भगत,मीना हंस,गुरमेज कौर,जीवन प्रभा,बिमला रानी, कांता सदिकी आदि भी मैजूद थे।