शिमला में मंगलवार दोपहर को रेड अलर्ट के बीच झमाझम बादल बरसे

SHIMLA : हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राजधानी शिमला में मंगलवार दोपहर को रेड अलर्ट के बीच झमाझम बादल बरसे। दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक राजधानी में 39 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगले 72 घंटों के दौरान बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना में अधिकांश स्थानों पर मध्यम और कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मंगलवार शाम को जारी मौसम बुलेटिन में आज के लिए कुछ स्थानों पर भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को सचेत रहने के लिए कहा गया है। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी की 23-24 को प्रस्तावित परीक्षाएं नहीं होंगी। पच्चीस से परीक्षाएं तय शेड्यूल में जारी रहेंगी।
एचपीयू शिमला की सभी परीक्षाएं भी कल और परसों स्थगित रहेंगी। इनका संशोधित शेड्यूल बाद में जारी होगा। हमीरपुर में भी 23-24 को बंद रहेंगे आंगनवाड़ी केन्द्र, स्कूल और कॉलेज। वहीं सोलन जिले में भी सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। सिरमौर जिले में 23 अगस्त को स्कूल, कालेज, आंगनबाड़ी केंद्र सभी तरह के निजी और सरकारी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। साथ ही धर्मशाला उप मंडल में भी।
राज्य में 23 व 24 अगस्त के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 25 अगस्त के लिए येलो अलर्ट है। राज्य के कई भागों में 28 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं। उधर, प्रदेश में मंगलवार शाम तक दो नेशनल हाईवे कुल्लू-मंडी और आनी-कुल्लू सहित 344 सड़कों पर आवाजाही ठप रही। 200 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप होने से कई क्षेत्रों में आपूर्ति प्रभावित चल रही है। मंडी व शिमला में 23 और 24 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इसमें आंगनबाड़ी केंद्र, वोकेशनल सेंटर भी शामिल हैं। इसके अलावा बिलासपुर जिले में बुधवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
शिमला में फिर से जगह-जगह भूस्खलन व पेड़ गिरने की सूचना है। टॉलेंड में पेड़ गिर गया है। तारादेवी के पास भी पेड़ गिरने से कालका-शिमला-रामपुर हाईवे बाधित हो गया।भारी बारिश से भट्टाकुफर में भूस्खलन हो गया। पहाड़ी से पेड़ों समेत बड़ी मलबा निचली ओर बनी बनी रिहायशी कॉलोनी में जा घुसा। इससे जयमोती भवन की सड़क बंद हो गई है। दो भवनों में मलबा घुसने से भारी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय पार्षद नरेंद्र ठाकुर के अनुसार वन विभाग को दस दिन पहले खतरनाक पेड़ काटने के लिए आवेदन किया गया था। लेकिन विभाग ने मंजूरी नहीं दी। अब मंगलवार दोपहर को बारिश के बाद अचानक पेड़ ढहने से मलबा रिहायशी भवनों पर जा गिरा। वहीं, समरहिल के शिवमंदिर के पास भारी बारिश के चलते फिर से नाले में जलस्तर बढ़ गया। इसके चलते बचाव अभियान को रोकना पड़ा।
कुल्लू जिले का मंडी जिले से एक बार फिर संपर्क कट गया है। कुल्लू-पंडोह-चैलचौक-गोहर-सुंदरनगर सड़क बारिश के चलते बंद हो गई है। बजौरा-कमांद सड़क मरम्मत के लिए दिन के समय बंद कर दी गई। हाईवे समेत दूसरे वैकल्पिक मार्गों के बंद होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। जिला कुल्लू की रघुपुर घाटी में बगीचों और घरों में सेब की 5,000 पेटियां फंस गई हैं। करशैईगाड़ पंचायत में तुड़ान कर रखीं 430 पेटियां खराब हो गई हैं। सरकाघाट, धर्मपुर में कुछ घरों में दरारें आई हैं। राजकीय उच्च पाठशाला भद्रवाणी में आठवीं कक्षा के कमरे की पिछली दीवार तोड़कर एक चट्टान अचानक अंदर घुस गई। इस दौरान कक्षा में मात्र दो विद्यार्थी थे, जो बाल-बाल बच गए हैं।
मौसम विभाग के अगले दो दिन भारी वर्षा के पूर्वानुमान और अलर्ट पर उपायुक्त की ओर से जारी आदेशों पर विश्वविद्यालय में बुधवार और गुरुवार को शिक्षण कार्य बंद रहेगा। विवि के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम ने कहा की विवि के विभागों में सभी शैक्षणिक गतिविधियां बंद रहेंगी। विद्यार्थियों को विवि आने की आवश्यकता नहीं है। विद्यार्थी घरों में सुरक्षित रहे। हालांकि, प्रदेश विवि की इन दिनों जारी परीक्षाएं तय शेड्यूल के अनुसार जारी रहेगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि बुधवार और गुरुवार को परीक्षा तय समय पर होंगी। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कुल्लू-मंडी नेशनल हाईवे पर पंडोह डैम का अस्थायी लिंक बीती रात से जारी बारिश के कारण बंद हो गया है। इससे सैकड़ाें वाहन कैंची मोड़ से लेकर जोगनी माता मंदिर तक फंस गए। इसी प्रकार दूसरी तरफ पंडोह, नौ मील तथा चार मील में वाहन कुल्लू जाने के लिए रुके रहे। मंडी पुलिस के अनुसार सड़क खुलने का समय मौसम की अनुकूल स्थिति पर निर्भर करेगा। 10:00 बजे तक कुल्लू से मंडी जाने वाले वाहनों का बजौरा से कमांद की ओर छोड़ा गया। औट तथा कैंची मोड़, जोगनी माता मंदिर तक फंसे हल्के वाहनों के चालकों को बजौरा से कमांद होते हुए मंडी जाने की सलाह दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *