जालंधर, भार्गव कैंप में 15 दिन पहले चोरी हुए बाइक के मामले में पुलिस से पहले लोगों ने चोर को खुद ही पकड़ लिया। मिली जानकारी अनुसार रविवार रात को पकड़े गए चोर को लोगों ने मारा नहीं, बल्कि उल्टा उसे हार पहनाए। मोहल्ला वासियों ने कहा- पुलिस कहती है कि चोरों को मारा न जाए। इसलिए उसे हार पहनाया गया है। पकड़े गए चोर की पहचान भार्गव कैंप के तिलक नगर निवासी रोहित के रूप मे हुई है। जिसे देर रात पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। वहीँ अब पुलिस मामले की जांच के बाद अगली कार्रवाई करेगी।
साजन ने कहा- करीब 15 दिन पहले उसके किसी दोस्त का बाइक चोरी हो गया था। इस मामले की शिकायत थाना भार्गव कैंप की पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में केस तक दर्ज नहीं किया। साजन ने बताया कि पुलिस को आरोपी का सीसीटीवी, उसका पहचान और घर का एड्रेस पुलिस को खुद बताया। मगर फिर भी पुलिस मामले में टाल-मटोल करती रही। साजन ने बताया कि कई बार वह खुद भी आरोपी के घर गए, मगर वह घर नहीं मिला। रविवार को रात उक्त चोर साजन और उसके दोस्त को भार्गव कैंप के पास मिल गया। जिसके बाद चोर को पकड़कर हार पहनाए गए।