जालंधर, (संजय शर्मा )-शुपालन विभाग ने बाढ़ से प्रभावित इलाकों में पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए विशेष मुहिम चलाई। डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल के निर्देश पर विभाग को पशु चिकित्सकों ने गांव-गांव जाकर पशुओं की जांच और टीकाकरण का काम किया। इस दौरान 940 पशुओं का टीकाकरण किया गया, वहीं 120 पशुओं की जांच करके उन्हें दवा पिलाई गई। ये मुहिम जलभराव की वजह से पशुओं को होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए चलाई गई है ताकि लोगों के साथ-साथ उनके पशुओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके।